पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम धुप्पखड में एक आदिवासी परिवार के अधेड व्यक्ति सहित एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों एक ही परिवार के हैं, तथा रिश्ते में जेठ भयाहू बताये जा रहे हैं। घटना गत गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा पोड़ी पुलिस चौकी में दी गई सूचना के मुताबिक मृतक मंगल सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 45 वर्ष तथा मृतिका सोमवती सिंह पति स्व. शन्तोष सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम धुप्पखड द्वारा गत शुक्रवार को तकरीबन अर्द्ध रात्रि को कच्चे खपरैल माकान में लगी लकड़ी में दोनों ने अलग अलग रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई दलप्रताप पिता शंकर सिंह गोंड ने शुक्रवार को सुबह पुलिस चौकी पोंडी में आकर सूचना दिया कि मेरा भाई और छोटे भाई की पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया गया कि मृतक मंगल सिंह की पत्नी का निधन तकरीबन 17 वर्ष पूर्व हो गया था। तथा मृतिका सोमवती सिंह के पति शन्तोष सिंह का निधन तकरीबन 5 वर्ष पूर्व हो गया था। परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम भी करते थे। किन्तु गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात में दोनों ने अपने घर में खाना खाकर सो गये थे। किन्तु रात में अज्ञात कारणों से दोनों एक ही कमरे में एक ही लकड़ी पर एक साथ फांसी का फंदा बना कर मौत को गले लगा लिया। सूचनाकर्ता दलप्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे मैं जंगल से घर वापस आया तो मेरा लड़का रामराज दौड़ते हुए आया और बोला की चाचा मंगल सिंह और उसकी प्रेमिका सोमवती सिंह चाचा के माकान के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। इतना सुनते ही मैं दौड़कर आया तो देखा कि दोनों मृत अवस्था में फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई। सूचना उपरांत चौंकी प्रभारी पोड़ी पी डी सोनवंशी ने मर्ग क्रमांक 04/20 की धारा 174 सीआरपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना स्थल पर पहुंच कर मौका पंचनामा तैयार किया गया। किन्तु कतिपय कारणों से शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नहीं हो पाया अतः दूसरे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।