सीधी (ईन्यूज एमपी)- भाजपा का मुखौटा ओढकर जिले में अबैध रेत का कारोबार कर रहे माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है , प्रशासन कि आंख में धूल झोंककर जिले में चल रही अवैध रेत परिवहन का एसडीएम सिहावल व वहरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है,साथ ही फर्जी टीपी पर रेत का परिवहन कर रहे तीन हाईवा वाहनों को जप्त किया गया है। बता दें कि रेत के खेल में मलाई मार चुके रेत माफियाओं कि हरकतें बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है,नियम कायदों को तोड़ मरोड़ कर कभी रसूखदारों का फायदा उठा कर तो कभी राजनीतिक दलों के संरक्षण कि आड़ मे रेत कि दलाली कर रहे हैं।विगत दिनों बंद पड़ी रेत खदानों को शासकीय कामो हेतु रेत मुहैय्या कराने के लिए सभी नियमों को सिथिल करते हुये खोल दिया गया था जिसके बाद लगातार जिले के बहरी से रेत के अवैध परिवहन का खेल खेला जा रहा था,टीपी कहीं और कि और परिवहन कहीं और जिस पर कार्यवाही करते हुए सिहावल एसडीएम सुधीर बेक द्वारा दो हाईवा वाहनों को पकड़ा गया है जबकि बहरी थानेदार राम सिंह द्वारा भी एक हाईवा वाहन को जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि वाहनों कि टीपी सिवनी जिले के लिए है, लेकिन वाहनो से रेत यूपी भेजी जा रही थी। खैर कार्यवाही तो पुलिस व प्रशासन का काम ही है लेकिन इन सब को एक बात का ध्यान रखना होगा कि इन्हीं कि शह पर रेत तस्करों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि ऐसी कार्यवाही का इन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है और किसी न किसी दरवाजे से तो इन्हें अभयदान मिलना ही है। फिर चाहे पक्ष हो या विपक्ष....