सीधी (ईन्यूज एमपी) कृषि उपज मण्डी सीधी अन्तर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी , तुलावटी व्यापारी एंव कृषक समुदाय द्वारा कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को सौंपकर माडल एक्ट का विरोध जताया गया है । इस मौके पर प्रभारी मण्डी सचिव उमाशंकर अग्निहोत्री , वरिष्ठ इंसपेक्टर बालेंदु तिवारी , अजय शुक्ल सहित व्यापारी कमल कामदार मौजूद रहे । अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को सौंपे गये ज्ञापन में वर्णित किया गया है कि कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 संशोधन अध्यादेश को कृषको हम्मालों तुलावटी ,व्यापारियों , मंडी बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा हितकारी नहीं होने से निरस्त करने की मांग की गई है । संयुक्त रुप से सौंपे गये ज्ञापन के मुताबिक सभी ने सरकार को आगाह किया है कि संसोधित अध्यादेश से आढत कुप्रथा को बढावा मिलेगा , अर्थात पूर्व से संचालित सुचारू व्यावस्थाओं को कायम करते हुये मण्डी के कर्मचारियों , हम्माल , तुलावटी , व्यापारियों और कृषकों के हित का ख्याल रखा जाये अन्यथा सड़कों में उतरने के लिये वाध्य होंगें । अब आगे देखना होगा कि सरकार इन सबकी मांगों को स्वीकार करती है या फिर आढत कुप्रथा को बढावा देती है ।