enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अन्य राज्यों में फंसे 4433 श्रमिकों को 44 लाख 33 हजार रुपये की .....

अन्य राज्यों में फंसे 4433 श्रमिकों को 44 लाख 33 हजार रुपये की .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के अन्य राज्यों मे निवास कर रहे प्रवासी श्रमिकों की सहायता हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा नोडल अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम द्वारा जिले के बाहर फँसे श्रमिकों/व्यक्तियों को सम्बंधित प्रदेश के स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुये हैं, की तात्कालिक आवश्यकता जैसे भोजन/दवाई आदि के लिये मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना प्रारंभ की गई है। नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले के 4433 प्रवासी श्रमिकों को अब तक मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजनांतर्गत 44 लाख 33 हजार रुपये (1000 रुपये प्रति व्यक्ति के मान से) की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

Share:

Leave a Comment