enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भागने से पहले ही पकड़ाएं शराब चोर, चोरी की शराब के साथ हिरासत *

*भागने से पहले ही पकड़ाएं शराब चोर, चोरी की शराब के साथ हिरासत *

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोरोना संकट के दौरान शराब माफिया के सक्रिय होने के बीच सेमरिया चौकी पुलिस ने शराब की चोरी का न सिर्फ खुलासा कर दिया है बल्कि दो आरोपियों के साथ 27 हज़ार रुपए की चोरी की गई शराब भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक श्री आरएस बेलवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, एसडीओपी श्री लक्ष्मण अनुरागी, चुरहट टीआई श्री हितेंद्र नाथ शर्मा के मार्गदर्शन में सेमरिया चौकी पुलिस को यह सफलता मिली है। बता दें कि मंगलवार को सेमरिया चौकी पुलिस द्वारा शराब चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 9 पेटी देशी शराब जिनमें हर पेटी में 50 पाव शराब मौजूद थी, जब्त की कर ली गई। बरामद की गई शराब की कीमत 27 हज़ार रुपये आंकी गई है। शराब की चोरी के आरोप में गोलू ऊर्फ सुरेश केवट पिता बीरभान केवट उम्र (22 साल) निवासी झगरहा और राबेंद्र केवट पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर उम्र 20 साल निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए शराब के जखीरे के साथ ताला तोड़ने वाला लोहे का राड भी बरामद किया गया है।

*कई दूसरी वारदातों से जुड़ रहा कनेक्शन*
सेमरिया चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादावि का अपराध कामय किया गया है उन्होंने आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मील हैं। जल्द ही कई दूसरी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी बढौरा में शराब चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई थी।


_वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक शराब चोरी का खुलासा कर लिया गया है। जल्द ही दूसरी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।_
*सुरसरी प्रसाद मिश्रा, चौकी प्रभारी, सेमरिया*

Share:

Leave a Comment