enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संकट के दौर में गरीबों के लिए वरदान बनी दीनदयाल रसोई: केदारनाथ शुक्ल

संकट के दौर में गरीबों के लिए वरदान बनी दीनदयाल रसोई: केदारनाथ शुक्ल

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला द्वारा 8 अप्रैल से 3 मई तक दीनदयाल रसोई में गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसका समापन आज विधायक श्री शुक्ल द्वारा रसोई में भोजन बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित कर किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से पूरा देश संकट में था, जिसके कारण देश भर मंे लाक डाउन कर दिया गया। लाक डाउन के कारण दिहाडी मजदूर व अन्य कामगार मजदूरों के सामने भोजन का संकट मडराने लगा, जिसे देखते हुए सीधी विधायक पं0 केदारनाथ शुक्ला द्वारा दीनदयाल रसोई में गरीबांे के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां प्रतिदिन 4 से 5 सौ लोग भोजन करते थे। 3 मई को लाक डाउन समाप्त होने व सीधी जिला ग्रीन जोन में होने के कारण यहां लोगांे के काम, धंधे, व्यवसाय प्रारंभ हो जायंेगे। जिस कारण आज 3 मई को सीधी विधायक पं0 केदारनाथ शुक्ला द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था का समापन कर दिया गया। अब दीनदयाल रसोई में पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा रसोई संचालित की गई जायेगी। ज्ञात हो कि समापन अवसर पर सीधी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ल द्वारा रसोई में भोजन बनाने वाली महिलाआंे को वस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया साथ ही विधायक श्री शुक्ल द्वारा सभी 11 महिलाओं को स्वेच्छानिधि से तीन-तीन हजार रूपये भी देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर सीधी विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि संकट के दौर में दीनदयाल रसोई गरीबांे के लिए वरदान साबित हुई है। जहां प्रतिदिन जिले भर के जरूरतमंद, गरीब, मजदूर, भूखे लोग भोजन प्राप्त करते थे। उन्हांेने सीधी विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताआंे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम था, मानव सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है, कार्यकर्ताआंे ने इस बात की चिंता की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने रसोई में भोजन बना रही महिलाआंे में श्रीमती शांति रावत व उनकी टीम का सम्मान करते हुए कहा कि इन महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो इस संकट की घडी में सुबह से लेकर शाम तक भोजन व्यवस्था में लगी रहती थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, अधिवक्ता राम नरेश मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सिंह चैहान, युवा नेता गुरूदत्त शरण शुक्ला, रण बहादुर सिंह, रामस्वरूप मिश्रा, जिला सह मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा, संदीप शर्मा रिंकू, अशोक वर्मा, मुनिराज विश्वकर्मा, मुन्ना तिवारी, के के तिवारी माटा, रमेश सिंह, उमेश सोनी, श्रीमती पूनम सोनी, अम्बुज सिंह चैहान, विक्रांत सोनी, दीपू सिंह, उत्कर्ष यादव, अम्बुज मिश्रा, अंकित मिश्रा, अजय सिंह परिहार सहित सीधी विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment