enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला न्यायालय में लंबित प्रकरणों की नियत तिथियों में हुआ परिवर्तन.....

जिला न्यायालय में लंबित प्रकरणों की नियत तिथियों में हुआ परिवर्तन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-उच्च न्यायालय जबलपुर के सर्कुलर द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 25.03.2020 से दिनांक 17 मार्च 2020 तक अधीनस्थ न्यायालय में कोई कार्य नहीं होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि उक्त निर्देशों के पालन में जिला न्यायालय सीधी के समस्त न्यायालय जिनमें तहसील स्थित सिविल न्यायालय भी सम्मिलित हैं (विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को छोड़कर) लंबित प्रकरणों की पेशी में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि 04 मई 2020 को होने वाली सुनवाई अब 03 जून 2020 को नियत की गई है। इसी प्रकार 5 मई को होने वाले सुनवाई 4 जून को, 6 मई की सुनवाई 5 जून को, 8 मई की सुनवाई 8 जून को, 9 मई की सुनवाई 9 जून को, 11 मई की सुनवाई 10 जून को, 12 मई की सुनवाई 11 जून को, 13 मई की सुनवाई 12 जून को, 14 मई की 15 जून को एवं 15 मई को होने वाली सुनवाई अब 16 जून को की जाएगी।

Share:

Leave a Comment