भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को कुशुमी एसडीएम आर के सिन्हा एवं.तहसीलदार लवलेश मिश्रा, नायब तहसीलदार मणिराज सिंह बगारी, कुशमी जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, जनपद सीइओ संदीप डाबर, एवं आजाद सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा,भुईमाड़ पटवारी लक्ष्मण साकेत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र में निरीक्षण किये, जिसमे सबसे पहले सोनगढ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहां के पब्लिक से कुशमी एसडीएम साहब ने पूछा कि आपके ग्राम पंचायत में मास्क वितरण हुआ है कि नहीं, एवं आप काम करना चाहतें हैं तो पंचायत में नरेगा के तहत आप ग्राम पंचायत में काम कर सकते है, साथ ही जिन परिवारों को खाने की समस्या है तो उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकें बाद अमरोला पंचायत का निरीक्षण किया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ बार्डर का भी निरीक्षण किया गया, जिसके बाद केशलार पंचायत का भी निरीक्षण किया गया, जिसके बाद भुईमाड़ पंचायत का भी निरीक्षण किया गया, सभी पंचायतों में ग्रामीण लोग मौजूद भी थें, सभी ग्रामीण लोगों से चर्चा कर लोगों से मनरेगा मे काम करने के लिए भी कहा गया, साथ ही पेशन हितग्राहियों से भी जाना की पेशन मिल रही है कि नहीं एवं कोरोना संकट के निपटने के लिए सभी कर्मचारियों को हिदायत दी की लापरवाही बिल्कुल नहीं मानी जाएगी, शनिवार को चार पंचायतों का निरीक्षण किया, जहाँ सभी ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक मौजूद थे, तो वही शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्स मैनों को भी सहजता से साथ सही तरीके से राशन वितरण करने को कहा, तो वहीं अमरोला सेल्समैन राजेश गुप्ता ने गरीब,असहाय लोगों को राशन उपलब्ध कराया, जिसको लेकर कुशमी एसडीएम ने खुशी जाहिर की, सभी ही आम लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रहने की बात कही गई है, तो वहीं ब्लाक काग्रेंस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव जी ने 50 किलों राशन देनें को कहा है।