सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक ओर जहां शासन प्रशासन महामारी के दौर में निरंतर प्रयास कर आम जन मानस को राहत देने में लगा है तो वहीं दूसरी ओर कई पंचायतों में ताले लटक रहे हैं और तो और सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा वर्तमान में तो मनमानी कि ही जा रही है साथ में पूर्व में भी जमकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है। बता दे कि इन दिनों जहां पूरा प्रशासनिक अमला मैदान में कोरोना से जंग में जुटा है तो वहीं रामपुर नैकिन जनपद कि धनहा पंचायत में ताला लटक रहा है, शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं,ज्यादातर काम महज कागजों तक ही सीमित है। ग्रामीणों कि माने तो राशि आहरण के बावजूद तीन सालों से आगनवाड़ी निर्माण के साथ-साथ कई अन्य काम भी अधर में लटके हैं, बावजूद इसके अब तक किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया खैर अब तो संकट का समय ही है लेकिन इन तमाम बातों से खिन्न मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज लोगों द्वारा नाराजगी जाहिर कि गई है व ग्राम पंचायत धनहा के कार्यों कि उच्च स्तरीय जांच कि मांग कि जा रही है।