भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- देश मे कोरोना वायरस की मार झेल रहे किसानों पर अब कुदरत की मार पड गई, कुदरत की किसानों को सबसे ज्यादा परेशान करती, तेज बारिश तूफान और जबरदस्त ओलें की वजह खेतों में उगती हुई सब्जी पूरी तरह से बर्बाद हो गई,लोगों को लगता है कि मेरे क्षेत्र में बारिश हुई हो तो लोगों को लगता हो कि मौसम अच्छा हो गया हो, हवा अच्छी लग रही हो लेकिन ऐ मौसम किसानों पर भारी पड रहा है, ऐसे मे आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हुई तेज बारिश, तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई जिसके चलते क्षेत्र मे भारी नुकसान हुई, जैसे कि ग्राम पंचायत भुईमाड के कठौतिया निवासी पारस लाल यादव की ग्रीष्म कालीन सब्जी बागवानी पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिसका एरिया लगभग डेढ़ एकड मे था, साथ हरी प्रसाद पनिका एवं रामधारी साहू के साथ आदि लोगों का भी इसी तरह नुकसान हुआ है, आपको बता दें कि बेमौसम बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है, जिसके मुआवजे के लिए किसानों ने सरकार से अपील की है।