सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी महोदय चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27/4/2020 को हैदराबाद से रीवा तक आए यात्रियों को एंबुलेंस क्रमांक एमपी 17 डीए 0977 के चालक नितिन कुमार द्विवेदी निवासी शारदापुरम रीवा के द्वारा बिना परमिशन एवं पास के तथा बिना मेडिकल चेकअप के 6 सवारी लेकर ग्राम छुहिया थाना बहरी छोड़ने के लिए 4000 रुपए लेकर जा रहा था जो मोहनिया लाक डाउन नाका में चेकिंग करने पर पाया गया जो थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी मोहनिया को आदेशित करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जो चौकी प्रभारी चेक पोस्ट मोहनिया पुष्पेंद्र सिंह हम. स्टाफ आर. 123 प्रवीण सिंह सैनिक 150 चेतमणि त्रिपाठी के साथ वाहन एंबुलेंस एमपी 17 डीए 0977 को जप्त कर अपराध क्रमांक 230/20 धारा 188,269,270 आईपीसी एवं 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 66/192 एमवी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही हैl यज्ञभान साकेत निवासी डोड़की थाना जियावन जिला सिंगरौली, राजबहादुर साकेत निवासी चंद्रेह थाना जियावन जिला सिंगरौली, रमेश साकेत निवासी छुहिया थाना बहरी, राजेश साकेत निवासी छुहिया थाना बहरी जिला सीधी, अभय राज साकेत निवासी सारो थाना बहरी जिला सीधी को मेडिकल चेकिंग कराकर सभी को कोरोंटाइन हेतु चुरहट भेजा गया