enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड मे तेज तूफान, के साथ जबरदस्त बारिश, साथ मे गिरे ओले , घरों पर गिरा पेड घर को पहुंचा नुकसान, करैल नदी पुल के ऊपर चलता रहा पानी*

*भुईमाड मे तेज तूफान, के साथ जबरदस्त बारिश, साथ मे गिरे ओले , घरों पर गिरा पेड घर को पहुंचा नुकसान, करैल नदी पुल के ऊपर चलता रहा पानी*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- भुईमाड मे रविवार की सुबह तेज तूफान, जबरदस्त बारिश,ओले के साथ हुई, जिसके चलते भुईमाड जैसे ग्रामीण क्षेत्र में काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है, आपको बता दें कि इतनी तेज बारिश बरसात में भी नहीं हुई, साथ ही चमक गरज के साथ ओलें भी गिरे, तेज तूफान (हवा) चला जिसके चलते कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा, शनिवार को शाम के समय भी तेज बारिश हुई थी, खलिहान मे रखीं फसल भी गीली हो गई, जिसके काफी नुकसान हुआ है, सब्जियों पर भी काफी नुकसान हुआ है, पानी गिरने से क्षेत्र बिजली भी पूरे क्षेत्र दिन बंद रही तो बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी भी चालू हो गई, जिसके बाद लोगों को घर के बाहर निकलना भी नहीं, और बिजली ना होने से घर मे रहा भी नहीं जा रहा, आपको बता दें भुईमाड टिकुरा टोला निवासी नारेन्द सिंह के घर पर पेड गिर गया जिसके नुकसान हो गया, इसके साथ तेज बारिश से महुआ फूल पर काफी नुकसान पहुंचा है, अब क्षेत्र के लोग नुकसान को लेकर चिंतित हैं, किसान वर्ग को काफी चिंतित हैं, इसी के साथ रविवार को शाम के समय भी काफी बरसात हुई, जिसके साथ काफी देर तक ओलें गिरे और बडे आकार के ओलें गिरे, करैल नदी के ऊपर पानी चल रहा था, आपको बताते चले कि भुईमाड क्षेत्र में इस बेमौसम बारिश से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। साथ ही कई लोगों के घर पर पौधे गिर गए हैं, इस खबर के माध्यम से ग्रामीण लोग ने अपनी नुकसान का मुआयना कर के उचित मुआवजा की मांग की है,

Share:

Leave a Comment