enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा में मिला कोरोना, सीधी में मचा हड़कंप....

रीवा में मिला कोरोना, सीधी में मचा हड़कंप....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पड़ोसी जिले रीवा में कोरोना पाज़िटिव मरीज के मिलने के बाद अब सीधी जिले में भी हड़कंप मचा हुआ है,और कोरोना पाज़िटिव मरीज के संपर्क में आने वाले जिले के चार लोगों कि तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि रीवा में नर्सिंग होम संचालन करने वाले डॉक्टर राजेश सिंघल कि कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद उनकी ट्रावेल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि सीधी जिले के चार लोग भी डाक्टर के संपर्क में आए थे और अब ये खबर सीधी जिले वासियों के लिए भी चिंता का विषय है क्यूंकि जिस तरह सीधी वालों ने लाक डाउन का माखौल उड़ाया है और अगर इन चारों में से किसी को भी कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो फिर जिले में कोरोना का कहर तय है।

विंध्या हास्पिटल रिसर्च सेंटर रीवा से डाक्टर राजेश सिंघल से मिलने वालों कि सूची सार्वजनिक हुई है जिसमें डॉक्टर राजेश सिंघल से मिलने वालो मे सीधी से बालमीक जायसवाल , शैलेन्द्र जायसवाल , रामपुर नैकिन से दीपेश सिंह और अमिलिया से संतोष गुप्ता ने इलाज कराया था। पूरे मामले में गोपदबनास , चुरहट और सिहावल के एसडीएम लोगों कि तलाश में जुटे हैं।

Share:

Leave a Comment