enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश , किसानों के सर पर बढीं चिंता की लकीरें*

*भुईमाड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश , किसानों के सर पर बढीं चिंता की लकीरें*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड क्षेत्र मे शनिवार को शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई जिसके चलते घरो के छायें हुए टीन उड गए, तो वहीं कुछ किसानों का खलिहान मे रखीं फसल भी गीला हो गया, जिसके चलते अब किसानों के सर पर चिंता की लकीरें बढ गई है, और तो और खेतों मे सब्जियों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, इतना ही नहीं गांव में निवास करने बालें लोगों के लिए एक सहारा होता हैं महुआ का फूल अब इस बारिश से बाद महुआ भी नहीं गिरेगा, जैसा कि मालूम ही हैं महुआ फूल, विन कर साल भर का जुगर बसर करते है, इस बारिश के बाद चिंता बढ गई है, आम के फलों कों भी नुकसान हुआ है, ग्रामीण इलाकों के घर कच्चे बने होते हैं, जिसके चलते घरों को भी नुकसान पहुंचा है, आपको बता दें कि फसल कभी नुकसान हो चुका है, और अब किसान चिंतित हैं

Share:

Leave a Comment