enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- कमिश्नर एवं आईजी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण.....

सीधी- कमिश्नर एवं आईजी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव तथा आईजी चंचल शेखर ने पुरानी सीधी में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात की तथा प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर डॉ. भार्गव की सरलता एवं सहृदयता से श्रमिक अति प्रसंन्न हुए तथा उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निर्देशित किया है कि छोटे बच्चों को प्रतिदिन दूध की व्यवस्था की जाए तथा उनके टीकाकरण की भी व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं का भी समय से टीकाकरण किया जाए, उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करायी जाए तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं प्रसूती सहायता योजना का लाभ दिलाया जाए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निर्देशित किया कि जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया जाए। क्वारेंटाईन सेंटर को नियमित सेनेटाईज किया जाए। प्रत्येक श्रमिक को मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्वारेंटाईन सेंटर में भी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उनकी जाँच कराकर उपचार की व्यवस्था करें।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील करके कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया जा रहा है। क्वारेंटाईन सेंटर में सेनेटाईजेशन की पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गयी है तथा वहाँ रहने वाले व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि 14 दिन उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कर श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में जिले के 35 सेंटरों में लगभग 950 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है, जबकि 1250 व्यक्तियों को 14 दिन उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके घर भेजा जा चुका है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं आईजी श्री शेखर द्वारा पुरानी सीधी स्थित सीनियर बालक छात्रावास तथा आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। सीनियर बालक छात्रावास में 33 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया गया है, जिसमें 11 पुरुष, 15 महिलायें और 4 बच्चे हैं। ये लोग पिपरिया विदिशा से मजदूरी करके वापस आए हैं और मुख्य रूप से जिले के खड्डी, चकड़ौर के निवासी हैं। इसी प्रकार आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास में 46 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया गया है, जिसमें 18 पुरुष, 24 महिलायें और 7 बच्चे हैं। ये लोग बीना से मजदूरी करके आए हैं और जिले के मड़वास, टिकरी, खजूरिहा के निवासी हैं।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डॉ. के. के. पाण्डेय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment