enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रदेश के पहले क्वांरेटाइन सेंटर में गूंजी किलकारी....?

प्रदेश के पहले क्वांरेटाइन सेंटर में गूंजी किलकारी....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- महामारी के बीच आज वनांचल क्षेत्र टिकरी में क्वांरेटाइन कि गई महिला द्वारा बंच्ची को जन्म दिया गया है, जहां एसी ट्रायवल कमलेश पाण्डेय द्वारा क्वांरेटाइन सेंटर में पहुंच कर सभी आवश्यक वस्तुओं कि व्यवस्था कि गई है,जंच्चा बंच्चा स्वास्थ्य है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों छंत्तीसगढ से आई एक महिला को जांच उपरांत टिकरी स्थित आदिवासी बालक छात्रावास जिसे वर्तमान में क्वांरेटाइन सेंटर बनाया गया है वहां रखा गया था और आज महिला द्वारा बंच्ची को जन्म दिया गया है।

क्वांरेटाइन सेंटर में रखी गई महिला का नाम समुद्री बाई पति करमचंद बताया जा रहा है महिला छंत्तीसगढ के अंबिकापुर से मनिहारी का काम करने आई थी,जिसे कोरोनावायरस के कारण लगे लाक डाउन के मंद्देनजर क्वांरेटाइन किया गया था।पूरे मामले में एसी ट्रायवल कमलेश पाण्डेय द्वारा मानवता व जिम्मेदारी का परिचय देते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

Share:

Leave a Comment