enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक पुत्र ने जाना आदिवासियों का हाल, सिंधी समाज ने दिया साथ....

विधायक पुत्र ने जाना आदिवासियों का हाल, सिंधी समाज ने दिया साथ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला मुख्यालय से महज 19 कि॰मी॰ दूर सतनरा पवाई गांव के एक सैकड़ा आदिवासी परिवार ने सम्पूर्ण लॉक डाऊन का पालन किया, घर में कैद रहे, लिहाजा महीने भर से सब्जी-तेल से मरहूम हो गये।
यह खबर मिलने पर सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने सिंधी समाज व अपने भाजपा कार्यकर्ता साथियों से सतनरा पवाई के वंचित परिवारों की जरूरत की सामाग्री भिजवाने का आग्रह किया। विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल जब सब्जी, तेल, किराना लेकर सतनरा पवाई पहुंचे तो आदिवासियों के चेहरे खिल उठे।


बता दें कि यहां के लोग किसानी का काम खतम होने के बाद दिहाड़ी मजदूरी करने सीधी जाते थे और जरूरत का समान खरीद लाते थे। सम्पूर्ण लॉक डाऊन के कारण तमाम काम के साथ ही आना जाना भी बंद हो गया। लिहाजा 1 महीने से वह जरूरी किराना सामग्री से भी वंचित थे। जिसके बाद सूचना मिलते ही विधायक पुत्र व सिंधी समाज के साथियों द्वारा लोगों को राहत पहुंचाई गई,व सभी जरूरतमंद गरीबों को आवश्यक किराना व खाद्य सामग्री वितरित कि गई। सिंधी समाज कि पहल पर विधायक पुत्र गुरुदत्तशरण शुक्ल ने उन्हें बंधाई दी व उनके कार्य कि सराहना की।

Share:

Leave a Comment