पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुसरी कलां का एक आदिवासी युवक दिहाड़ी मजदूरी कर अपनी पत्नी के साथ गत बुधवार को वापस गांव पहुंचा था। प्रशासन द्वारा विद्यालय में क्वारेन्टाइन किये जाने के बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजभान बैगा पिता हेतराम बैगा उम्र 38 वर्ष निवासी दुबरी कलां गत बुधवार को सागर से गेहूं के फसल की कटाई कर अपने पत्नी सहित तकरीबन दो दर्जन मज़दूरों के साथ लगभग 4 बजे गांव पहुंचा था। गांव में पहुंचते ही ग्राम पंचायत के सचिव राम सुशील पटेल द्वारा कुशमी के स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव के प्राथमिक शाला में सभी मजदूरों को क्वारेंन्टाइन करने का आदेश दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद सचिव द्वारा सभी को विद्यालय भवन में रोक दिया गया था। किन्तु मृतक कुछ ही देर बाद सौच का बहाना बनाकर कर्कचहा नाला की तरफ चला गया लेकिन सौच न करते हुए स्कूल से आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने घर की तरफ जाने लगा। जिस पर लोगों को शंका हुई की घर में बच्चों से मिलने जा रहा होगा। यह सोचकर जब पंचायत सचिव घर पहुंचा तो मृतक वहां नहीं था। तत्पश्चात मृतक की खोजबीन शुरू हुई लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाश नहीं हो सकी। और गुरुवार को तकरीबन 11 बजे महुआ फूल चुनने गये ग्रामीण लोगों को मृतक की पेड़ में लटकती लाश दिखाई दी। तब ग्रामीणों ने आकर गांव में सूचना दिया। सूचना पाकर लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उक्त घटना की सूचना खण्ड स्तरीय प्रशासन को दी जा चुकी है। कुशमी यसडीयम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जबकि तहसीलदार लवलेश मिश्रा घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। अब देखना है आगे करता होता है।