चुरहट (ईन्यूज एमपी)- लाक डाउन में आंशिक छूट के बाद आए दिन जगह जगह लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का उलंघन किया जा रहा है,इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज चुरहट एसडीएम, तहसीलदार,एसडीओपी व थाने के पुलिस द्वारा नगर भ्रमण कर लोगों को लाक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग कि जानकारी दी गई व नियमों के पालन कि समझाइश दी गई। चुरहट नगर निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा की सक्रियता के कारण आये दिन लाकडाउन और शोषल डिस्टेंस का पाठ पढाया जा रहा है । लेकिन चुरहट है ईतना जल्दी लोग स्वीकार करलें बड़ी बात है । बतादें कि यह वही क्षेत्र है जंहा पर आये दिल लाकडाउन का उलंघन होने पर लोगों को पकड़ कर क्वांरेटाइन कराया गया है , अक्सर लम्बी दूरी कर चुरहट क्षेत्र में पकड़े गये हैं ।