enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानों पर लाक डाउन कि मार, बिकने कि जगह जानवर खा रहे टमाटर......

किसानों पर लाक डाउन कि मार, बिकने कि जगह जानवर खा रहे टमाटर......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लॉकडाउन का असर टमाटर की फसल पर भी देखा जा रहा है। जो टमाटर 40 रुपए किलो तक बिक रहा था इसकी कीमत व्यापारी दो रुपए किलो लगा रहे हैं। मजबूरी में किसान टमाटर की फसल को फेंकने या मवेशियों को खिलाने के लिए मजबूर है। इससे किसान बड़े पैमाने पर नुकसान उठा रहे हैं। किसान को लागत और मेहनत के दाम भी नहीं मिल रहा है।
ग्राम कुस्परी के किसान अशोक पटेल ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में टमाटर की खेती की है। जिससे हर दिन लगभग 25-30 कैरेट टमाटर निकल रहा है। लेकिन बाहर से व्यापारियों के वाहन नहीं आने से अपनी उपज को फेकना पड़ रहा है। टमाटर को सुरक्षित रखने का कोई तरीका नहीं है। दो दिन से ज्यादा समय रखा नहीं जा सकता। हर दिन इतना ही टमाटर तोड़ा जाता है। ऐसे में इसे नष्ट करना ही पड़ता है। अब हालात ये हैं कि लागत भी नहीं निकल रही है। इन दिनो गांव में घुमा- घुमा कर 5 रुपए किलो बेचना पड़ रहा है जबकि लागत इससे ज्यादा लगी हुई है। स्थानीय सब्जी व्यापारी 50 रुपए कैरेट का भाव दे रहे हैं। जबकि आम दिनों में प्रति कैरेट का दाम 200 से 300 रुपए कैरेट तक मिल जाता था।

Share:

Leave a Comment