सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। सीधी जिले में अभी तक कोई पजीटिव केस नहीं है लेकिन देश और प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि कुछ झोलाछाप डॉक्टर अपने व्यक्तिगत लाभ के चलते लोगों का इलाज कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि कोरोना कोई असाध्य रोग नहीं है इसका इलाज करके वो ठीक कर सकते हैं। इसमें प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले कुछ चिकित्सक भी शामिल है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर पैसे के लालच में आमजन का भी जीवन खतरे में डाल रहे हैं। उनके ऐसा करने से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे शासकीय प्रबंधकीय कार्य स्क्रीनिंग आदि की गंभीरता कम हो जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा झोलाछाप डाक्टरों की पहचान की जाकर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गयी है कि झोलाछाप एवं प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स के यहां किसी भी प्रकार की सर्दी जुखाम संबंधी कोरोना के लक्षण आदि होने पर उपचार न कराएं और ना ही ऐसे चिकित्सा कार्य करने वाले व्यवसाई चिकित्सक उपचार करें। उपचार की स्थिति उत्पन्न होने पर शासकीय अस्पताल अथवा जिला कंट्रोल रूम में संपर्क करे।आवश्यकतानुसार उनका जांच उपचार किया जाएगा एवं करोना संक्रमण जैसी बीमारी की पुष्टि भी कर ली जाएगी। इससे संक्रमण का रोकथाम करना भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा में पूरी तरह से समर्पित है। आप सभी सामाजिक सुरक्षा एवं स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें एवं स्वस्थ रहें।