सीधी (ईन्यूज एमपी) संकटग्रस्त समयकाल में गरीबों की मदद के लिये दानवीरों की होड़ सी लगी हुई है , और आज एक दानवीर ने कलेक्टर को पचास हजार रुपये दान भेंटकर तस्वीर सार्वजनिक कर दी है ।संहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डा. के. के. पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस ( कोविड -19) का संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है, उक्त के बचाव एवं रोकथाम के लिए उनके विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा रेड क्रास सोसाइटी में 50 हजार रुपए की सहायता राशि का योगदान किया है। विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रास सोसाइटी को उक्त राशि सौंपी है। इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अनुकरणीय पहल की गयी है। यह राशि इस विपदा की घड़ी में समस्याओं का सामना कर रहे जरुरतमंदों की मदद में सहायक होगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम से बचाव के लिए जिला रेड क्रास सोसाइटी में योगदान करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है तथा अन्य लोगों से भी अपील की है कि इस पुनीत कार्य में सहभागी बने और जिला रेड क्रास सोसाइटी में अपनी क्षमता अनुसार योगदान करें। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास सोसाइटी के भारतीय स्टेट बैंक के बैंक खाते नंबर 11104548302 आईएफएससी SBIN0001262 में रुपए ट्रान्सफ़र किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चेक के माध्यम से भी योगदान किया जा सकता है।