सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि कोटा ज़िले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सीधी ज़िले के छात्र-छात्राओं को सीधी लाने हेतु व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि कोटा से मध्यप्रदेश आने वाले छात्र/छात्राओं को बसों के द्वारा रूट चार्ट अनुसार शिवपुरी से जिला सीधी हेतु 4 बसें कुल 84 विद्यार्थियों को लेकर सीधी आयेंगी। शिवपुरी से सीधी तक विद्यार्थियों को सुरक्षित लाने हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने राज्य स्तर से प्राप्त सूची को साझा करते हुए छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया है कि यदि किसी छात्र/छात्रा का नाम इस सूची में नहीं है, तो वे इस हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं। नोडल अधिकारी :- ✏️श्री हर्षवर्धन शुक्ला उपयंत्री प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना सीधी 9039391524 ✏️ श्री नितेश सिंह उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सीधी 9981840584 ✏️श्री नारेंद्र सिंह उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 7879797918 ✏️ श्री दीपक पटेल उपयंत्री महान नहर संभाग सीधी 8085564924 कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि यदि किसी छात्र/छात्रा का नाम इस सूची में नहीं है, तो अभिभावक इस हेतु अपनी जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07822-250123 में भी सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं। 🔹🔹 इच्छुक अभिभावक/ छात्र 21 अप्रैल 2020 को सायं 5 बजे तक आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये। 🔹🔹 निम्न जानकारियाँ सम्बंधित नोडल अधिकारी के सम्पर्क पर whatsapp करें - ▪️ छात्र/छात्रा का नाम ▪️ किस संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं ▪️ मोबाइल नम्बर (छात्र/छात्रा का) ▪️ अभिभावक का मोबाइल नम्बर ▪️ छात्र छात्रा का कोटा ज़िले का सम्पूर्ण पता ▪️ अभिभावक का सीधी का सम्पूर्ण पता