enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब सीधी में खुलेगा अनाज बैंक , किसान करेंगें दान ....

अब सीधी में खुलेगा अनाज बैंक , किसान करेंगें दान ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के कई गणमान्य नागरिक एवं किसान प्रतिनिधियों ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से चर्चा कर अवगत कराया है कि बहुत सारे किसान इस कोरोना आपदा की घड़ी में अपना योगदान देना चाहते हैं। योगदान नगद अथवा अनाज दान दोनों ही प्रकार से किया जा सकता है। नगद के लिए पीएम केयर्स या सीएमकोष या जिला रेड क्रास सोसायटी के विकल्प तो उपलब्ध हैं किंतु अनाज दान के लिए कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसी क्रम में उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि क्योंकि अभी गेहूं एवं चना इत्यादि का उपार्जन किया जा रहा है अतः इसी अवसर पर दान करने के इच्छुक किसान सहर्ष ही अनाज का दान करना चाहते हैं।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में अन्न बैंक स्थापित करने के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गेहूं उपार्जन केंद्र के काम को विशेष सावधानी पूर्वक सामाजिक दूरी बनाकर संपादित कराना जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय विपदा में जो भी किसान भाई स्वेच्छा से अनाज का दान करना चाहते हैं, उनके लिए उपार्जन केंद्रों में अनाज बैंक स्थापित कराकर उनके द्वारा किए गए अन्य दान को जमा कराया जावे। उन्होंने निर्देशित किया है कि किए गए अन्न दान की पावती तत्समय ही किसान को दी जाकर अनाज अलग से सुरक्षित रखा जावे एवं इस प्रकार प्राप्त खाद्यान्न का लेखा-जोखा संबंधित उपार्जन केंद्र द्वारा अलग से रजिस्टर में दर्ज किया जाकर संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रेषित किया जाए। उक्त संग्रहित अनाज उपार्जन केंद्र से संलग्न ग्राम पंचायतों को उनकी मांग अनुसार एवं इसके लिए गठित समिति/ व्यक्ति के अनुशंसा पर ही ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतें इस कार्य के लिए जिम्मेदार उपयंत्री/ पीसीओ/ पटवारी के अनुसार ही अनाज का जरूरतमंद परिवार को वितरण करेंगे। अनाज दान संबंधित एक फ्लेक्स प्रत्येक उपार्जन केंद्र में लगा हो तथा अन्नदान किसान द्वारा स्वेच्छा से ही किया जाए।

इस कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे तथा उनकी सहायता के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/ बीपीओ पंचायत इंस्पेक्टर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के किसान भाईयों से अपील की है कि आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता करें। आपके द्वारा किया गया अन्न दान इस विपदा की घड़ी में ग़रीब और बेसहारा परिवारों के लिए सहायक होगा और कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में शासन-प्रशासन को संबल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जब भी इस देश को जरुरत महसूस हुयी है किसान भाईयों ने आगे आकर हर संभव मदद की है। इस विपदा की घड़ी में हम सब साथ मिलकर कार्य करेंगे और पूरे देश को कोरोना के संक्रमण से मुक्त करायेंगे।

Share:

Leave a Comment