enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और अधिक सजगता और सतर्कता की आवश्यकता है.....कलेक्टर

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और अधिक सजगता और सतर्कता की आवश्यकता है.....कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सभी की सक्रिय सहभागिता से अभी तक जिले को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मुक्त रखा है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब और अधिक सजगता और सतर्कता की आवश्यकता है।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा प्रशासनिक सक्रियता से जिले में लाक डाउन के दौरान लोगों को सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो पायी है। बड़ी संख्या में लोगों को मास्क, सेनेटाईज़र, साबुन, सूखा अनाज एवं पके भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हुयी है। उन्होंने बताया कि लाक डाउन के दौरान जिले के बाहर से आए लगभग 1450 व्यक्तियों को जिले में 25 स्थानों पर बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था, जिनमें से लगभग 6 सौ व्यक्तियों को 15 दिवस का टाइम पिरीयड पूरा करने पर चिकित्सीय जाँच उपरांत उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। शेष को भी इसी प्रकार भेज दिया जाएगा।

बाहर से आए व्यक्ति जानकारी कराये उपलब्ध
——
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चौधरी ने सीधी जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि 23 मार्च 2020 के बाद जिले के बाहर से आए सभी व्यक्ति अपनी जानकारी जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 07822-297521 या 07822-250123 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ। आप सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही अनिवार्य रुप से 14 दिनों के लिए सेल्फ़ क्वारेंटाईन में रहें। यदि घर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, तो प्रशासन इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ करेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जो भी व्यक्ति जानकारी छुपाएगा उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों का पालन करना होगा अनिवार्य -पुलिस अधीक्षक
——
पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी ने कहा कि आगामी 20 अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार लाक डाउन में कुछ छूट प्रदान की जायेंगी, लेकिन सभी मामलों में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि कोई भी पाजीटिव केस पाए जाते हैं, तो सभी शिथिलताएँ समाप्त करते हुए कड़े क़दम उठाये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाक डाउन के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे पुलिस प्रशासन को बहुत सहूलियत मिली है। उन्होंने बताया कि लोगों की सेवा के लिए पुलिस प्रशासन सजग एवं तत्पर है।

अन्न कोश में दान की अपील
——-
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के कृषकों एवं समाजसेवियों से अपील की गयी है कि इस विपदा की घड़ी में आमजनों की सहायता के लिए आगे आयें और अन्न का दान करें। इस दान का उपयोग ग़रीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस वक़्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे।

बैठक में संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिज़र्व श्री नंदा, वनमंडलधिकारी एम पी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रशरण सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, डा. अनूप मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment