सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एल वर्मा ने बताया कि दिनांक 14.04.2020 तक कोविड-19 के संभावित लक्षणों वाले 40 व्यक्तियों के सैंपल लेकर एनआईआरटीएच-जबलपुर जांच हेतु भेजे गए थे। ऐसे सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है तथा सभी 40 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। डा वर्मा ने बताया कि इनमें नेगेटिव पाए जाने पर तथा कोविड-19 लक्षण नहीं मिलने पर इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है। काउंसलिंग एवं डिस्चार्ज स्लिप सहित सभी व्यक्तियों को घर भेजा जा रहा है। डॉ वर्मा ने बताया कि परंतु किसी को भी निगेटिव होने पर भी उनमें कुछ आंषिक लक्षण दिखने पर उन्हें जीएनएम में ऑब्जरवेशन में रखा जा रहा है। उक्त मरीजों को सिम्टोमेटिक ट्रीटमेंन्ट डिस्ट्रिक ऑब्जरवेशन नोडल डॉ अनुराग सिंह एवं डॉ. पी के. रेड्डी द्वारा दिया जा रहा है।