enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिग कि उड़ाई जा रही धज्जियां....?

सीधी में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिग कि उड़ाई जा रही धज्जियां....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का दृष्य सामने आया है, जहां संजय गांधी कॉलेज के आसपास जिले के फल सब्जी व्यापारियों द्वारा मेला सजाकर सब्जियों व फलों का विक्रय किया जा रहा है, वही जिले के अधिकांश बैंकों के बाहर भी लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की बखिया उधेड़ती देखी जा रही है। और इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि लगातार सतर्क और सजग रहने वाला पुलिस व प्रशासनिक अमला तो इस भीड़ में देखा जा रहा है, लेकिन दूरदराज तक सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नहीं देखी जा रही है।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में टोटल लाक डाउन लगाया गया है,व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, विगत 24 दिनों से जारी टोटल लाक डाउन में सीधी जिले ने सतर्कता का परिचय देते हुए नियमों का पालन कर अभी तक करोना को सीधी से दूर रखा है, लेकिन वर्तमान में धीरे धीरे प्रशासन व पब्लिक सोशल डिस्टेंसिंग व लाक डाउन के प्रति शिथिल होते नजर आ रहे हैं, इसी का कारण है कि प्रत्येक दिवस संजय गांधी महाविद्यालय के बाहर थोक सब्जी व फल व्यापारियों द्वारा झुंड के रूप में सब्जियां बेची जा रही हैं, और इस दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं दूरदराज तक नहीं देखी जा सकती। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार फल व सब्जी व्यापारी सोशल डिस्टेंस को नजरंदाज कर रहे हैं वही इन्हीं सबके बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं जो महज नजर ही बनाए हुए हैं,वहीं दूसरी ओर जिले में अधिकांश बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस की मिट्टी पलीद होती देखी जा रही है, बैंकों के बाहर की भीड़ व फल सब्जी के थोक व्यापारियों कि भीड़ देखकर इस बात का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि जिले में टोटल लाक डाउन है, व देश प्रदेश सहित जिला करोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है।

लाक डाउन के उल्लंघन पर दो दुकानें सील

सीधी जिले में आज लाक डाउन का उलंघन कर दुकानों का संचालन करने के आरोप मे दो दुकानदारों पर राजस्व विभाग ने कार्यवाही कि है।

गौरतलब है कि जिले को पूर्ण लाक डाउन किया गया है, कलेक्टर ने सभी फल सब्जी व किराना दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं इसके बावजूद बिना अनुमति के बस स्टैंड स्थित राजेश किराना स्टोर व सब्जी मंडी स्थित अनिल आहूजा कि दुकानें खुली हुई पाई गई जिस पर कार्यवाही करते हुए राजस्व अमले ने छापा मार कर दोनों दुकानों को सील कर दिया है व दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई पंजीबद्ध कर दी गई है।

Share:

Leave a Comment