सीधी(ईन्यूज एमपी)- कोरोना (कोविड 19) जैसी महामारी के लगातार बढ रहे ग्राफ में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. कोरोना के विरुद्ध कार्य करने हर पल सरकार के सभी आदेशों का पालन करने तत्पर है । संकट की इस घड़ी में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ओर से अपने एक -एक दिन का वेतन सरकार के सहायता कोष में जमा करने का वचन प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा है ,यह जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं जिला अध्यक्ष तथा प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में दिया है। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने मुख्यमंत्री को दूसरा पत्र लिखकर यह भी आग्रह किया है कि प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी कोरोना बचाव कार्य में लगाई गई है ऐसे कोरोना (कोविड 19) के बचाव कार्य में लगे अथवा लगने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का भी कोरोना जैसी महामारी से संबंधित कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भांति 50 - 50 लाख का बीमा कराए जाने का आदेश प्रसारित किया जाय ताकि इस समय की कठिन परिस्थितियों में अपने- अपने परिजनों की चिंता से मुक्त होकर मिले हुए दायित्वों का निर्वहन प्रदेश के अध्यापक शिक्षक कर सकें।