enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- 14 दिन क्वारेंटाईन में व्यतीत करने पर श्रमिकों को सकुशल भेजा गया घर

सीधी- 14 दिन क्वारेंटाईन में व्यतीत करने पर श्रमिकों को सकुशल भेजा गया घर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पूरे देश में लाक डाउन के दौरान दूसरे राज्य एवं जिलों से जो मजदूर एवं कारोबारी जो सीधी जिले की सीमा में प्रवेश किए थे, उन प्रवासियों के लिए अस्थाई रूप से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा विभागीय छात्रावासों में क्वारेंटाईन सेंटर एवं आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डा. के. के. पाण्डेय ने जानकारी देकर बताया कि जिन लोगों को रहते 15 दिन व्यतीत हो गया है उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद उनके गृह ग्राम सकुशल भेजा जा रहा है | कलेक्टर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सीधी द्वारा निम्न छात्रावासों में क्वारेंटाईन किए श्रमिकों को उनके को घर बस द्वारा भेजा गया है-
👉अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास सीधी में कुल 68 लोग ठहरे थे जिसमें से सीधी जिले के सीधी विकासखंड के 8, सिहावल विकासखंड के 57 तथा सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड के 3 लोगों को भेजा गया।
👉आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास एवं आदिवासी महाविद्यालय छात्रावास मझौली में कुल 74 लोग ठहरे थे जिसमें सिंगरौली जिले के देवसर विकासखंड के 13 एवं चितरंगी विकासखंड के 1 तथा सीधी जिले के सीधी विकासखंड के 5, सिहावल विकासखंड के 26 रामपुर नैकिन विकासखंड के 3 एवं मझौली विकासखंड के 26 लोगों को भेजा गया |

उन्होंने बताया कि जिन क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले लोगों का 15 दिन व्यतीत हो जावेगा उनका मेडिकल चेकअप कराने के पश्चात उन्हें भी सकुशल बस द्वारा उनके ग्रह ग्राम भेजा जाएगा।

Share:

Leave a Comment