भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- आदिवासी विकासखंड कुशमी के कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच घर-घर जाकर भुईमाड क्षेत्र के मध्यांचल ग्रामीण बैंक कुशमी के भुईमाड क्षेत्र के कियोस्क संचालक श्याम कार्तिक साहू बैकिंग सेवा दे रहे हैं।, खाताधारक कहते हैं कि बैंक मित्रों को हमारा सलाम हैं, जो विषय परिस्थितियों में भी हमारी सेवा दे रहे हैं।,भुईमाड मे संचालित किस्योक संचालक श्याम कार्तिक साहू ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी मे लोग घर के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और खास तौर पर बुजुर्ग व्यक्ति चाहें वो महिला हो या पुरूष जिनकी पेशन खाते मे आती है, वो लोग घर के बहार नहीं निकल पा रहे हैं, और उनको पैसों की जरूरत होती है ही, तो मैने अपने शाखा प्रबंधक एल पी साकेत, कैशियर चंदन कुमार के निर्देशन मे एवं क्षेत्रीय ग्राम पंचायत केशलार के सचिव के.के.द्विवेदी जी के कहने पर एवं साथ साथ लोगों के घर-घर जाकर पेशन एवं अन्य लोगों को जिनको पैसों की जरूरत है,उनके खाते से निकल कर पैसों का उपलब्धता करा रहे हैं।,साथ सोशल डिसेंट का ख्याल रखते हुए, एवं सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए, काम करें हैं,