सीधी (ईन्यूज एमपी)तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दयानंद तिवारी की पहल पर आदिवासी परियोजना कुसमी मुख्यालय कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कोरोना संकट की इस घड़ी राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 83 हज़ार रुपये का दान दिया है. अपने वेतन से योगदान देने वालों में दयानंद तिवारी, कैलाश मिश्रा, एस.एन. द्विवेदी APO, श्रीमती मंजू , दयाशंकर पाण्डेय, लाल बहादुर सिंह, शिवनाथ कोल, धर्मराज सिंह, डीपी पनिका,पूरनलाल कोल, सत्यराज सिंह कर्चुली, प्रीतम लाल साकेत, तीर्थ प्रसाद जयसवाल, जागृति गुप्ता, अर्चना सोनी, यज्ञभान सिंह, देवीदीन सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, कृपाशंकर शर्मा, केशव प्रसाद पांडे, शकुंतला मिश्रा, कांति वर्मा, संविता नागर, प्रेमवति सिंह, बांकेलाल पनिका, मंगलेश्वर सिंह प्रमुख हैं. इस अवसर पर दयानंद तिवारी ने अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अपील की है । *कोरोना संकट में डटे हैं कर्मचारी* ख़ास बात ये है कि डॉ केके पांडे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के मार्गदर्शन में आदिवासी परियोजना कुसमी के ये कर्मचारी छात्रावास में निरंतर ऐसे लोगों को भोजन आदि आपूर्ति करने व वहां ड्यूटी प्रदान कर रहे हैं जहां बाहर से आए श्रमिकों को मेडिकल जांच के दौरान रखा जाता है. वहीं आदिवासियों के लिए भी राहत कार्य किए जा रहे हैं ।