enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गोपदबनास एसडीएम ने सब्जी मण्डी को किया लाकडाउन , व्यापारियों के खिलाफ .....

गोपदबनास एसडीएम ने सब्जी मण्डी को किया लाकडाउन , व्यापारियों के खिलाफ .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में लागू टोटल लाक डाउन का सीधी जिले के मंडी व्यापारियों द्वारा उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा द्वारा मंडी को टोटल लाक डाउन कर दिया गया है। साथ ही लाक डाउन उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है।

बतादें कि जिला कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय में एसजीएस कालेज ग्राउंड में थ्रोक व्यापारियों के लिये अनुमति दी गई थी । लेकिन मण्डी व्यापरियों द्वारा संपूर्ण लाकडाउन का उलंघन करते हुये सब्जी मण्डी में आढत शुरू कर दिया था । ऐसे में फौरन मौके पर पंहुंचे एसडीएम नीलाम्बर ने लाकडाउन कर सभी के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दे दी है ।

फल सब्जियां किराना दुकान के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था, और लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर सामान पहुंचाने की हिदायत दी गई है, लेकिन आज मंडी व्यापारियों द्वारा लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए सब्जी की दुकानें खोली गई थी जिसके बाद कलेक्टर के सख्त निर्देश पर एसडीएम गोपद बनास द्वारा सख्त कदम उठाते हुए मंण्डी के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है, सब्जी मंडी व्यापारियों को लाक डाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है एसडीएम गोपद बनास के साथ तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार समेत अन्य कर्मचारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Share:

Leave a Comment