सीधी (ईन्यूज एमपी) कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लाक डाउन जारी है तथा बोर्ड परीक्षाएं रोक दी गई है। इसके साथ ही अप्रैल महीने में लगने वाली कक्षाएं भी संचालित नहीं हो पा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चर्चा में बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार प्राचार्यो की ऑनलाइन जूम एप से बैठक लेकर निर्देशित किया जा रहा है ।शासन के निर्देशानुसार 13 विषय के विषयवार शिक्षको के व्हाट्सप्प ग्रुप ज़िले मे बनाए गए है। सभी स्कूल कक्षा वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए है, जिसमें छात्र अथवा पालक को जोड़ा गया है । 13 अप्रैल 2020 से राज्य स्तर से शिक्षण सामाग्री प्राप्त होगी जिसे प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय के कक्षा अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप मे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।