सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के बाहर से आने वालों व्यक्तियों के लिए बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा कर प्रदाय की जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम के लिए क्वारेंटाईन में रहना आवश्यक है। स्थितियों के सुधरते ही सभी श्रमिकों के घर जाने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा टमसार में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया। टमसार में 41 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है, जो प्रदेष के कोरोना संक्रमण प्रभावित जिलों तथा अन्य राज्यों से आए हैं और सीधी एवं सिंगरौली जिले के निवासी हैं। क्वारेंटीन सेंटर में श्रमिकों को सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही है तथा उनकी स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है। कलेक्टर श्री चौधरी ने श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक श्रमिक को साबुन और सेनेटाईजर उपलब्ध कराएँ, प्रत्येक क्वारेंटाईन सेंटर को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जाए तथा श्रमिकों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर भी सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर. के. सिन्हा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।