enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के दो सेल्समैनों पर गिरी गाज,एक हुआ टर्मिनेट,दूसरे को शोकाज.....

सीधी के दो सेल्समैनों पर गिरी गाज,एक हुआ टर्मिनेट,दूसरे को शोकाज.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले की दो सहकारी उचित मूल्य कि दुकानों के सेल्समैनों पर एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा ने कार्यवाही कि है,जिसमें शासन- प्रशासन के नियमों कि अवहेलना व खाद्यान्न कि कालाबाजारी करने के आरोप में एक सेल्समैन को टर्मिनेट कर दिया गया है, जबकि एक को शोकाज नोटिस दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उचित मूल्य कि दुकान तेंदुआ न 2 के सेल्समैन अनुज सिंह को मनमानी करने,समय पर लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने व खाद्यान्न कि कालाबाजारी करने के आरोप में एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा द्वारा टर्मिनेट कर दिया गया है वहीं उनकी जगह पर किसी अन्य सेल्समैन को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है,साथ ही भौतिक सत्यापन के समय उचित मूल्य दुकान पर कम मिले खाद्यान्न का बाजार मूल्य ज्ञात कर वसूली के लिए भी आदेशित किया गया है।

इसी प्रकार उचित मूल्य दुकान पिपरोहर के निरिक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान पर ताला लगा हुआ था,और विक्रेता अनुपस्थित पाए गए साथ ही दुकान के दोबारा भौतिक सत्यापन के दौरान स्टाक सूची से खाद्यान्न कम पाया गया जिसके बाद लापरवाही व खाद्यान्न कि कालाबाजारी के आरोप में एसडीएम गोपद बनास द्वारा उचित मूल्य कि दुकान पिपरोहर के सेल्समैन शैलेन्द्र सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment