सीधी(ईन्यूज़ एमपी) जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी के उपखंड अधिकारी राजेश सिन्हा ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कुशमी के खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ)आर बी सिंह मरकाम को शो कॉज नोटिस दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय द्वारा बीएमओ कुसमी को सूचित किया गया था कि विगत 3 मार्च को इंदौर से पांच व्यक्ति भदौरा आए हुए हैं जिनकी गठित खंण्ड स्तरीय आरआर टी टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय जांच की कार्यवाही की जानी थी, लेकिन बीएमओ कुशमी द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही दूरभाष पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका व आज दिनांक तक एसडीएम कार्यालय को किसी भी प्रकार के पालन प्रतिवेदन की सूचना नहीं दी गई है, जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम कुशमी राजेश सिन्हा द्वारा बीएमओ आरबी सिंह मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन तथा प्रशासन के स्पष्ट निर्देश है कि आवश्यक सेवाओं के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी /कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, लेकिन बीएमओ कुसमी आरबी सिंह मरकाम द्वरा उक्त आदेशों की अवहेलना की गई है जिस पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।