enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की सड़कें आज रहेंगी सूनी , दुकानों के नही खुलेंगें ताले , कलेक्टर का आदेश .....

सीधी जिले की सड़कें आज रहेंगी सूनी , दुकानों के नही खुलेंगें ताले , कलेक्टर का आदेश .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज सम्पूर्ण सीधी जिले की सभी दुकानों में ताले लटके रहेगें कलेक्टर के आदेश के बाद अब सब्जी,फल व किराना दुकाने एक दिवस के अंतराल में खुलेगी आज मंगलवार को संपूर्ण सीधी जिले में फ़ुटकर किराना, फल एवं सब्ज़ी का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

बता दें कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने लाक डाउन के नियमों को सख्त करते हुए जिले में संचालित समस्त फ़ुटकर किराना, फल एवं सब्ज़ी कि दुकानों का संचालन एक-एक दिन के अंतराल पर करने के आदेश जारी किए हैं जिसके बाद आज जिले कि सड़कें पूरे दिन सूनी रहेगी व मेडिकल स्टोर व डेयरी के अतिरिक्त समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि
उक्त आदेश के उल्लंघन पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment