सीधी (ईन्यूज एमपी) कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए चेक पोस्ट पुलिस चौकी मोहनिया रीवा-सीधी बॉर्डर पर नाका लगाया गया है जहाँ पर लाकडाउन पास देखकर वाहनों को प्रवेश दिया जाता है । चुरहट टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को सुबह 11:00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान में आरोपी ट्रक चालक लक्षनधारी कोल S/O थानेदार कोल उम्र 34 वर्ष रिलायंस गेट नं.1हजीरा थाना इच्छापुर जिला सूरत गुजरात से ट्रक क्रमांक GJ05BX2777 में PVCप्लास्टिक बनाने का पावडर पटना बिहार के लिए लोड किया तथा 06 सवारी सूरत से रामकुमार कोल, श्रीकांत कोल,छोटेलाल वैश, अनिल कुमार बैगा, सोनू प्रसाद कोल,विकाश कुमार कोल को बैठाकर बिना परमीशन के परिवहन करते पाया गया जो लाकडाउन का उल्लंघन करने एवं कोरोना जैसी संक्रमित महामारी को अनदेखा करके मानव जीवन के लिए संकट पूर्ण रोग का संक्रमण फैलने की संभावना पर चौकी मोहनिया के प्रभारी ASI पुष्पेंद्र सिंह को निर्देशित कर ट्रक को जब्त कराकर अप.क्र.186/20 धारा 269, 270, 188 IPC तथा 66/192 MV ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है l सूरत से आये सभी 07व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर खाना खिलाकर सर्रा छात्रावास चुरहट में रखा गया है l कार्यवाही में ASI पुष्पेंद्र सिंह, आर.123 प्रवीण कुमार सिंह, सै. 150 चेतमणि त्रिपाठी, पटवारी नागेंद्र सिंह, आर. 251 अभिषेक पाण्डेय एवं आर. 57 अभय वर्मा शामिल रहे l