सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां एवं होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराकर निर्देशित किया गया है कि दो-दो बूंद खाली पेट 3 दिन तक ऐसे लोगों को पिलाएं जो गांव में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हैं तथा जो श्रमिक ग्रामों में बाहर से आए हैं, जिससे उनमें कोरोनो संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो सके तथा कोरोनो संक्रमण को रोका जा सके। इसके लिए सभी सचिव व ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोनो संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक जिले में 63650 मास्क तथा 41993 साबुन का वितरण किया गया है। जिले में 400 बोतल सेनीटाइजर सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उपलब्ध करा कर ग्रामों में वितरण हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही बाहर से आए 935 लोगों को जिले में स्थापित 25 राहत शिविरों में रोका गया है, जहां पर उनके रहने खाने एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए जिले में 16 कैंप बनाए गए हैं, जहां भोजन बनाकर एवं पैकेट बनाकर लोगों को वितरित किए जा रहे है।