सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोरोना की भयावहता निरंतर बढ़ रही है ! सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर बचाव के प्रयास कर रहे है। जनपद पंचायत सिहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमरौहा एवं बहरी सहित काई ग्रामों में सिहावल जनपद प्रधान श्रीमान सिंह द्वारा मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाक डाउन का समर्थन करने का आह्वान किया गया। एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बाहर से आए हुए 38 प्रवासियों से मिलकर स्वस्थ जानकारी लेकर आर्थिक मदद किए साथ ही उनको समझाइश दिए कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करे। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस नामक महामारी से ग्रसित हैं, जिन देशों ने इसे समय रहते सीरियस नहीं लिया वो आज इसके गंभीर परिणाम भुगत रहे हैं। हमें इन देशों से सीख लेने की आवश्यकता है। और बचाव के द्वारा ही हम इस बीमारी से अपने को बचा सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा केंद्र और प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कॉरोना वायरस महामारी से संबंधित केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बचाव संबंधित जो भी दिशा निर्देश दिए गया उसका पूर्ण पालन करे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बाहर ना निकले घर पर ही रहे, एक दूसरे के संपर्क में ना आए और कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, हाथ ना मिलाएं, बार बार साबुन से हाथ धोये, सैनिटाइजर का उपयोग करें, आंख नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचे, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और सुरक्षात्मक तरीका अपनाएं, अफवाहों से सावधान रहें सतर्क रहने को कहा गया।