सीधी (ईन्यूज एमपी)- कापरेटिव बैंक के बैंक मैनेजर प्रेमधारी सिंह के घर चल रही लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही में एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है,आय से अधिक कि संपत्ति के आरोप पर लोकायुक्त टीम ने मैनेजर के सीधी स्थित दो आवासों पर आज छापामार कार्यवाही कि है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कापरेटिव बैंक मैनेजर प्रेमधारी सिंह के पास से करीब एक करोड़ से ज्यादा कि संपत्ति मिल चुकी है, जबकि अभी कार्रवाई जारी है, कार्यवाही के दौरान कापरेटिव बैंक मैनेजर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी स्थित लाकर्स से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं जिनका मूल्यांकन अभी किया जा रहा है। मैनेजर के पास मिली कुल संपत्ति का ब्यौरा कार्यवाही समाप्त होने के बाद ही मिल पाएगा।