सीधी(ईन्यूज एमपी)-महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं से बने स्टाप डेम के फाटक लगाकर पानी रोकने के आदेश कलेक्टर सीधी रविन्द्र चौधरी ने जारी किया है।। श्री चौधरी ने समस्त सहायक यंत्री,उपयंत्री और ग्राम पंचायत सचिवों को आदेशित किया है कि वर्षा ऋतु समाप्त हो चुकी है,खुले हुए स्टाप डेम में पानी रोकने के लिए शटर दो दिवस में लगायें या ओपनिंग से एक मीटर ऊँचाई तक कांक्रीट से बंद करें।।त्वरित कार्यवाही हेतु बोरी में मिट्टी भरकर बँधान करें।।स्टाप डेम को बाँधकर सभी उपयंत्रियों को फ़ोटो डालकर अवगत भी कराना होगा। स्टाप डेम खुले पाये जाने पर सम्बन्धित उपयंत्री और सचिव के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।