सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये 325 आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निधारित समय-सीमा में निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये कहा है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी नियमित क्षेत्र का भ्रमण करें तथा हितग्राहियों से संवाद बनाकर रखें जिससे समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने जिला लोक सेवा प्रबंधक को निर्देशित किया है कि विगत जनसुनवाईयों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि किस क्षेत्र से किस प्रकार की समस्यायें अधिक आ रहीं हैं जिससे उसके लिये योजनाबद्ध तरीके से समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को भी उक्त प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार शिविरों का आयोजन कर शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किये हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने पिछले सप्ताहों में शून्य निराकरण करने वाले अधिकारियों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे सभी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सरस्वती को एन.आर.सी. भर्ती करने के निर्देश जनसुनवाई में ग्राम अमझर गजरी-मझौली की आवेदिका सुनीता साहू ने बताया कि उसकी 3 वर्षीय बेटी सरस्वती का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है तथा वह उसका ठीक से भरण पोषण भी नहीं कर पा रही है। बच्ची की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि सरस्वती को एन.आर.सी. में भर्ती करा कर उसका बेहतर इलाज कराया जायें। अतिथि शिक्षकों को शिकायतों के निराकरण के निर्देश अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति में अनियमितता संबंधी शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त सभी शिकायतों की जांच के साथ-साथ सभी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित प्राचार्य के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।