मझौली(ईन्यूज एमपी)-मझौली जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को विक्रेता द्वारा मनमाने ढंग से संचालित करने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि इस गांव में दुकान सह गोदाम भवन का निर्माण वर्षों पूर्व कराए जाने के बावजूद भी उक्त भवन में दुकान संचालित नहीं की गई है जिससे उपभोक्ताओं को लंबी दूरी तय करके दुकान पहुंचने की मजबूरी बनी रहती है। नवीन दुकान सह गोदाम जिसका निर्माण वर्षों पूर्व कराया जाकर खंडहर होने के कगार पर पहुंच गया है।अगर उक्त भवन में जो ग्राम पंचायत के मध्य में स्थित है। इसमें दुकान संचालित कराने पर ग्राम के सभी मोहल्ला के उपभोक्ताओं को बराबर सुविधाएं व सहूलियत मुहैया होंगी। मैंने गोदाम बनवाने के लिए अपनी निजी जमीन दान दिया था लेकिन 2 वर्ष बाद भी दुकान संचालित नहीं हो रही है। ऐसे में इस भवन को हमें दे दिया जाए। बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हमें भले वंचित कर दिया जाए। वैसे यहाँ दुकान संचालित होती तो सभी उपभोक्ताओं को बराबर लाभ मिलता। मंगल साहू ग्रामीण जो यह नया भवन बना है वह पूरे गांव के मध्य में है।जिससे सभी उपभोक्ताओं को कम दूरी में ही खाद्यान्न मिल जाता। लेकिन गांव के आखिरी छोर में दुकान संचालित है।जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। तत्काल नए भवन में दुकान संचालित होनी चाहिए। छोटेलाल प्रजापति ग्रामीण ग्राम पंचायत द्वारा नए भवन को विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। इसलिए यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है।और उसी की लापरवाही है।मैं नए भवन में दुकान संचालित करने के लिए प्रयासरत हूँ। लालजी सिंह विक्रेता आप लोगों के द्वारा बात संज्ञान में दी गई है। मैंने तत्काल सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी को मोबाइल से निर्देश भी दिया है। कल जांच कराकर नए भवन में दुकान संचालित कराने की कार्यवाही की जाएगी। वैसे इस मामले को विक्रेता द्वारा हमें लिखित रूप से सूचित करना चाहिए। एके सिंह उपखंड अधिकारी