enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हायरे... सीधी का पीडब्ल्यूडी , कागजों में कब तक होंगें निर्माण ....

हायरे... सीधी का पीडब्ल्यूडी , कागजों में कब तक होंगें निर्माण ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सडको पर होने वाले गड्ढे अक्सर हादसों का कारण बनते है, और इनकी अनदेखी से न जाने कितने लोग जीवन भर की अपंगता या मौत के गाल में समां जाते है लेकिन एन गड्ढो को भरने कि जिम्मेदारी जिनकी है वो एन तमाम बातो से बेफिक्र आराम फार्म रहे है |

बतादे कि कई बार छोटी छोटी बातो को नजर अंदाज करना बडे हादसे को न्योता देता है , लेकिन कभी कभी आम जन कि सजगता से लोगो को सबक मिलता है व विभागों में बैठे आराम पसंद व लापरवाहो के मुह पर तमाचा मारने का काम करते  है , ऐसा ही कुछ उदहारण  सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां गाँव से गुजरने वाले रस्ते पर गड्ढा देख सरपंच व ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अमले से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं होते देख खुद ही हाथ में फावड़ा लेकर अपने साथियों व ग्रामीणों के साथ लग गए सड़क की मरम्मत करने में और सड़क का गड्ढा कर दिया गायब |

जी हाँ पटपरा से सजवानी जाने वाले मुख्यमार्ग पर पिपराही के पास हुए कई गड्ढे ए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे थे जिस पर गंभीर होते हुए सरपंच द्वारा कई बार विभागीय अमले से शिकायत कि गई व गड्ढे पटवाने की बात कही गई लेकिन आराम पसंद अफसरों व उनके अधिनस्थो कि लापरवाही के चलते गड्ढे नहीं भर पाए जिसके बाद मजबूरन सरपंच को अपने हाथों में फावड़ा उठाना पड़ा व जनसहयोग से श्रमदान करते हुए गड्ढो को पाटने का काम किया गया |

Share:

Leave a Comment