enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षा अधिकारी ने दिए राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट परीक्षा की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश....

शिक्षा अधिकारी ने दिए राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट परीक्षा की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट परीक्षा दिनांक 08.11.2015, 06.11.2016, व 05.11.2017 में जिले में चयनित छात्र/छात्राओं का नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर एप्लाई फार रेनुवल व निर्धारित प्रारूप में आॅफ लाइन हेतु तथा परीक्षा दिनांक 04.11.2018 में चयनित छात्र/छात्राओं का एप्लाई फार फ्रेस नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर कराते हुए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक अभिलेख आधार, आय, जाति, बैंक खाता आदि जानकारी के साथ प्रस्ताव चाहा गया था, जो विद्यालयों द्वारा आज दिनांक तक प्रस्ताव नहीं दिये गये और न ही एनएसपी पर अपलोड की कार्यवाही की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अंतिम तिथि 15.10.2019 का इंतजार किये बिना पात्र छात्र/छात्राओं का निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव आवश्यक अभिलेखों सहित एवं एनएसपी पर अपलोड की कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष रखते हुए वेतन भुगतान रोकने की कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही कोई छात्र/छात्रा यदि छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है तो उसके छात्रवृत्ति की भरपाई संबंधित प्राचार्य के वेतन से कटौती कर की जावेंगी।

Share:

Leave a Comment