सीधी(ईन्यूज एमपी)-"मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ द्वारा गत 3 वर्ष से लगातार संसाधन अभाव की समस्या को शासन- प्रशासन के हर पटेल पर रखने के बाद निराकरण न होने से अब आन्दोलन की राह मे जा रहे है,जिसके तहत कल से लगातार 13 तारीख तक अवकाश पर रहेंगे। राजस्व अधिकारी संघ ने बताया है कि समस्त संवर्गीय अधिकारी अपने कार्यालय/ न्यायालय का संचालन बुनियादी संसाधन के अभाव में भी शासन की अपेक्षानुसार करता आ रहा है। शासन के द्वारा राजस्व अधिकारी के उत्तरदायित्व में एक ओर लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, किन्तु दूसरी ओर संसाधनों की कमी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे कार्यालय/ न्यायालय के कार्यों, कृषक एवं हितग्राही मूलक के समय सीमा के कार्यों में व्यापक गिरावट जारी है। मानवीय क्षमता से परे राजस्व अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन अक्षरतः करते रहे हैं, जनता के हर तरह के कार्य पूरी मेहनत, निष्ठा से करते हैं, किंतु न तो इन्हें किसी प्रकार का संसाधन ( ऑपरेटर , कंप्यूटर, स्कैनर, लिपिक, वाहन, भत्ता, अपरिहार्य फर्नीचर, मकान ) उपलब्ध हुए न ही उक्त समस्या के प्रति शासन ने गंभीरता दिखाई है। हमारे कार्यों में सुविधा का अभाव अब बाधा बनकर स्पष्ट दिखाई देने लगी है। लगातार 3 वर्षों से निरंतर की जा रही मांग के प्रतिफल में मात्र आश्वासन के कुछ भी नहीं पा सके, इसके साथ ही संवर्ग के अधिकारियों की वेतन, ग्रेड पे समकक्ष अन्य विभागीय पदों से कम है जिसके प्रतिपूर्ति के लिए हमने कई बार विस्तृत मांग पत्र तुलनात्मक चार्ट के साथ प्रस्तुत किया है, संवर्गीय अधिकारी पदोन्नति का इंतजार गत 3 वर्ष से कर रहे हैं, किंतु शासन स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है, अतः मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध योजना तैयार की है जिसके प्रथम चरण में 26/9/19 से 28/9/19 तक प्रदेश के प्रत्येक जिला, विधानसभा में कलेक्टर, विधायक को ज्ञापन दिया है, द्वितीय चरण में 3/10/19 से 09/10/19 तक काली पट्टी के साथ कार्य किया है और अब तृतीय चरण के तहत दिनांक 10/10/19 से 13/10/19 तक सभी राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।