पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-नवरात्रि और दशहरा के पावन पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था, सुरक्षा व सुंदर वातावरण में मनाए जाने के लिए पुलिस चौकी मडवास परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों सहित प्रशासन के कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही ग्राम की साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था दुर्गा पंडालों की व्यवस्था के लिए व अन्य विषयों पर चर्चा की गई। चौकी प्रभारी तेजभान सिंह द्वारा माता जी की प्रतिमा विसर्जित करने वाली जगह पर प्रतिमा को सावधानीपूर्वक विसर्जित करने सहित डीजे को थोड़ा सीमित तरीके से बजाने के साथ साथ समय-समय पर ही बजाने की अपील की गई है। वहीं जेई मड़वास राजेंद्र सिंह राजपूत ने आश्वासन दिया है कि ज्यादा से ज्यादा समय तक विद्युत सप्लाई मुहैया कराई जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस चौकी प्रभारी मडवास तेजभान सिंह परिहार, एएसआई रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, जेईई मड़वास राजेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष मझौली मोहम्मद साबिर, समाजसेवी संजय सिंह, रामभजन जयसवाल सरपंच मड़वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश्वर तिवारी, उपसरपंच मड़वास राजेश मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटू प्यासी, एडवोकेट पवन प्रवीण तिवारी, मोहम्मद मुमताज बबलू, अरविंद गुप्ता, सोनू गुप्ता, राज बहोर कोल, उपसरपंच भागवत प्रसाद द्विवेदी, सूरज साहू, चंद्रमणि पांडे, राजीव लोचन तिवारी, गुड्डू वर्मा, रमेश सिंह, ग्राम सुरक्षा समिति संयोजक अतुल शुक्ला व सुरक्षा समिति सदस्य सहित पुलिस चौकी स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि कल से नवरात्र का पहला दिन प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित की जाएगी साथ ही कई जगहों पर दुर्गा पंडालों पर दुर्गा मां की प्रतिमा सजेगी