enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टिकरी में कल होगी किसान महापंचायत......

टिकरी में कल होगी किसान महापंचायत......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-ऊर्जा उत्पादन के नाम पर धन व जल जंगल जमीन सहित अन्य संसाधनों के लूट के विषय पर मझौली ब्लॉक के ग्राम भुमका में 2 दिवशीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज दूसरा दिन है। इसके बाद रविवार को टिकरी स्टेडियम में किसान महंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमे में.आर्यन पावर प्लांट के प्रभावित किसान कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लूटी गई 1100 एकड़ जमीन वापस पाने टिकरी स्टेडियम में प्रभावित और आसपास के 2000 किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
किसान महापंचायत में इस बात का निर्णय होगा कि सरकार के वचन और कानून के अनुसार भी अधिग्रहण के 5 वर्ष बीत जाने के बाद अगर अधग्रहीत जमीन पर उद्योग स्थापित नही हो सका है तो ऐसी ज़मीन किसानों को वापस कर दी जाएगी। लेकिन नई सरकार के 10 महीने बीत जाने के बाद भी ऐसे किसानों को ज़मीन वापस नही दी जा सकी है। किसानों की जमीन वापस कराने महापंचायत निर्णय लेगी।

इस महापंचायत में टोको रोंको ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजकत्व में विनोद सिंह-राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मंच,का.जसविंदर सिंह-राज्य सचिव माकपा, सौम्य दत्ता-पर्यावरणविद, रविदत्त सिंह-प्रदेश अध्यक्ष किसान मजदूर संघ, अजय खरे-जनपरिषद, इरफान जाफ़री-किसान जागृत संघ भोपाल, संतोष अग्रवाल-भारतीय किसान यूनियन, रामनारायण कुररिया-प्रदेश अध्यक्ष' म.प्र.किसान सभा, राजकुमार सिन्हा-वर्गी बांध संघ, अवधेश जी-लोकहित संघ, का.विजय कुमार रा.स. भाकपा, का.सुंदर सिंह जिला सचिव माकपा सीधी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव-समाजवादी विचारक, इंद्रजीत सिंह-रीवा, लालमड़ी त्रिपाठी-रीवा, लक्ष्मी चंद दुबे-सिंगरौली,राजेश जी-दिल्ली, रामेश्वर गुप्ता-रीवा, का.रामलल्लू गुप्ता-सिंगरौली, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय समाजीक कार्यकर्ता व क्रांतिकारी साथी शिरकत करेंगे।

Share:

Leave a Comment