सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले मे तीन दिनो से हो रही बारिश ने नगर पालिका के कार्यो की पोल खोल दी है,शहर मे जगह -जगह पानी भरा हुआ है,नालियां जाम होने से लोगो के घरो मे पानी भर गया है। बतादे कि इस वर्ष अभी तक जिले मे पर्याप्त बारिश नही हुई थी लेकिन बीते तीन दिनो से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिला पानी पानी हो गया है,शहर मे जगह जगह पानी भरा हुआ है और तो और कई मुहल्लों मे बंद पडी़ नालियों ने तो लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है,लोगो के घरो मे पानी भर गया है, बात करे शहर के शास्त्री नगर की तो यहां बंद नाली से कई घरो मे पानी भरा हुआ है,पानी निकासी न होने से लोग परेशान है। लोगो की माने तो नगर पालिका द्वारा कभी भी नालियों की साफ सफाई नही की जाती है जरा सी बारिश से मुहल्ला पानी-पानी हो जाता है,घरो के अंदर बाहर पानी ही पानी भरा रहता है और तो और इसकी सड़न से चौतरफा दुर्गंध फैल जाती है,कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।